USMCA क्या है ? USMCA ट्रेड संधि कैसे नाफ्टा (NAFTA) से अलग है ? स्पष्ट कीजिए।
NAFTA North American Free Trade Agreement उतरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता
इसमें तीन देश शामिल है- मैक्सिको, कनाडा, USA है।
संधि पर हस्ताक्षर- 17 दिसंबर, 1993
प्रभावी- 1 जनवरी, 1994 से
उद्देश्य–
तीनों सदस्य देशो में स्थित कंपनियों के लिए सीमा पार व्यापार को आसान बनाना।
आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना।
व्यापार एवं निवेश को मुक्त करने के लिए व्यवस्थित रूप से टैरिक एवं नॉन टैरिक बैरियर को समाप्त करना।
प्रभाव –
मैक्सिको में सस्ता श्रम होने के कारण मैक्सिको मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया।
अमेरिका की कंपनियों के द्वारा भी मैक्सिको की ओर उन्मुख होना शुरू हुआ जिससे अमेरिका में रोजगार के अवसर कम हो गये।
अमेरिकी कंपनियों के उत्पाद सस्ते एवं प्रतिस्पर्धी बने तथा वैश्विक बाजार में खूब बिके।
हाल ही में NAFTA को समाप्त करके इसकी जगह USMCA आया है।
USMCA OR NAFTA 2.0 (30 SEPTEMBER 2018) United States, Mexico-Canada Agreement संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको- कनाडा समझौता
यह उतरी अमरिका मुक्त व्यापार संधि की जगह लेगा।
यह मुक्त व्यापार को लेकर तीनों के मध्य नया समझौता है।
प्रावधान:-
मैक्सिको सिर्फ उन्हीं वाहनों को USA में शून्य टैरिक पर नियति कर सकता है जिस वाहन में 75% पार्ट्स का विनिर्माण मैक्सिको में हुआ हो। ( NAFTA – 62.5% )
मैक्सिको 2023 तक यह निर्धारित करेगा कि जो ऑटोमोबाइल कंपनी विनिर्माण करती है उनमें से 40-45% विनिर्माण जिन मजदूरों द्वारा होगा उनकों एक घंटे के हिसाब से $ 16 पेय किए जाएगें।
कनाडा अपने डेयरी सेक्टर को ओपन करेगा।
विशेष व्यापार विवाद को सुलझाने के लिए स्वतंत्र तंत्र का गठन होगा या रहेगा।
USA एवं कनाडा वहां निवेशक उनके विरू़द्ध कोर्ट में नहीं जा सकते है। कुछ कंपनियों मैक्सिको में जा सकती है।
यह समझौता 16 वर्ष तक जारी रहेगा।